रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि विधायक बनने के महज दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ है, जिसमे उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ रुद्रपुर क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का प्रयास किया है। ऐसे मे उन्होंने जानकारी दी कि पिछले दो साल में 43 करोड़ के कार्य स्वीकृत होकर गतिमान हैं, जिनमे कुछ कार्य हो गये है कुछ टेंडर प्रकिया में है। बिगवाड़ा से तीन पानी रोड का शासनादेश करवा दिया है जो अगले दो से तीन दिन मे टेंडर प्रकिया में चली जायेगी। बताया कि यह 3.30 किलोमीटर लम्बाई कि रोड है जिसकी लागत 193.89 है। वहीं विधायक ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से अटरिया मंदिर मार्ग होते हुए सिडकुल ढाल तक सतह सुधार व सुदूड़ी कारण कार्य जिसकी लम्बाई चार किलोमीटर है उसका भी शासनादेश हो गया है। उन्होंने कहा कि दो साल के कार्यकाल में ऐसी रोड स्वीकृत हुई है जो पिछले दस साल से जर्जर हालत में थी। वहीं रुद्रपुर में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण जमीन चिन्हिकरण का कार्य कर दिया है। एक से डेढ़ साल में इसका भी कार्य पूरा करवाने का प्रयास किया जायेगा और अगले एक से दो साल मे मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं प्रारम्भ हो इसको लेकर हम कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा काशीपुर बाईपास का चौड़ीकरण का कार्य भी अगले कुछ माह में शुरू होने की संभावना है।