रुद्रपुरः कूड़े का पहाड़ हटाने पर डीएम का सम्मान! पूर्व विधायक ठुकराल ने जताया आभार

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित टंचिंग ग्राउंड से कई वर्षो पुराना कूड़े के ढेर को हटाने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने समर्थकों और तमाम सामाजिक संस्थाओं के साथ डीएम उदयराज सिंह का सम्मान किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि जब उन्होंने जिले के डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था तो उनके समक्ष किच्छा रोड स्थित कूडे़े के पहाड़ की समस्या प्रमुख रूप से सामने आई थी। जिसे समाप्त करने के लिये उन्होंने व्यक्तिगत रूचि ली और समय-समय पर निरीक्षण करने के साथ ही कूड़े को हटाने के लिये प्रशासनिक स्तर पर सभी कार्य प्रारम्भ किये। उन्होंने कहा कि कूड़े के निस्तारण के लिये इसका कार्य एक संस्था को सौंपा गया। जो दिन-रात काम में जुटी हुई थी। डीएम ने कहा कि वर्तमान में नगर से जो कूड़ा एकत्र हो रहा है उसका भी त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। भविष्य में जन सहयोग से नगर की अन्य प्रमुख समस्याओं का निस्तारण करने का काम करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि डीएम उदय राज सिंह पिछले कई दशकों के पश्चात ऐसे प्रशासनिक अधिकारी के रूप में यहां आये हैं जिन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेकर नगर से कूड़े की पहाड़ की कलंक को हटाया। इसे नगरवासी हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से नगर में जलभराव और नजूल जैसी समस्या से भी निजात दिलाने की मांग की।