लखनऊ। यूपी के घोसी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस घोसी में उम्मीदवार नहीं उतारेगी। यहां कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों गठबंधन का हिस्सा हैं, इसलिए वहां अलग प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा। कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडियन नेशनल डेवलेपमेन्टल इंक्लूसिव एलाइंस का हिस्सा है, इसलिए उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के तहत 354-घोसी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करती है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि पार्टी अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करती है कि वे समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग दें।
Related Posts
सफलता! देश का इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात बढ़कर 88 प्रतिशत हुआ
- admin
- February 28, 2022
- 0