नई दिल्ली। वीरतापूर्ण कार्य, नेतृत्व, पेशेवर उपलब्धियों और उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा का प्रदर्शन करने वाले नौसेना कर्मियों को सम्मानित करने के लिए नौसेना अलंकरण समारोह-2022 का आयोजन नौसेना बेस, कोच्चि में कल किया जाएगा। एडमिरल आर हरि कुमार, चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ भारत के राष्ट्रपति की ओर से इस अलंकरण समारोह के दौरान पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान करेंगे।
इस समारोह के दौरान, 06 नौसेना पदक (वीरता), 08 नौसेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण), 17 विशिष्ट सेवा पदक सहित 31 पुरस्कार विजेताओं को पदक प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, लेफ्टिनेंट वीके जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल, कैप्टन रवि धीर मेमोरियल गोल्ड मेडल, बेस्ट ग्रीन प्रैक्टिस के लिए सीएनएस ट्रॉफी और यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
इस समारोह में पुरस्कार पाने वालों के जीवन साथी और परिवारजनों के साथ-साथ भारतीय नौसेना के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
Anil Kumar
Editor