देहरादून। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और झबरेड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक कर्णवाल का चमार शब्द को लेकर एक अनोखा बयान सामने आया है। जिसमें वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी सहित हरीश रावत को चमार कहते हुए नज़र आये। जब इस बयान को लेकर उनसे सवाल पूछा, तो उन्होंने अपनी बातों पर अडिग रहते हुए कहा कि संत रविदास की वाणी के अनुसार समूचे विश्व का हर प्राणी चमार है। साथ ही कहा, चाहे नरेंद्र मोदी हो, हरीश रावत हो या सोनिया गाँधी सब चमार है। देखें वीडियो।
इससे पहले भी एक प्राइवेट न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी उन्होंने सभी को चमार शब्द का उच्चारण किया। जिसमे उन्होंने कहा- पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी से लेकर सभी को चमार कहा दिया था।