नैनीतालः आखिर कब रूकेगी ये बारिश! लबालब हुईं नैनीझील, पानी निकासी के लिए खोले गए गेट

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल सहित आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 36 घण्टों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो 14 सितंबर तक बारिश का यह दौर जारी रहने की संभावना है। सितम्बर माह में हो रही बारिश से नैनीझील लबालब भर गई है और झील का जल स्तर 12 फिट से ऊपर चला गया है। सिंचाई विभाग ने झील से पानी निकासी के लिए सभी गेट खोल दिए हैं। तो वहीं नैनीझील में नौकाएं पानी में डूबी हुई है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनसामान्य से सावधानी बरतने की अपील की है।