नैनीताल। राजकीय कर्मचारी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नैनीताल की बैठक में पेंशनर्स संघ ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस अवसर पर संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। बैठक में कहा गया कि संगठन द्वारा शीघ्र ही नैनीताल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृति वितरित की जाएगी। शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यकारणी के विस्तार करने के साथ ही तय किया गया कि संगठन टॉपर बच्चों को छात्रवृत्ति देगा, और संगठन द्वारा नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा।