पहाड़ की पीड़ाः डंडी-कंडी के सहारे मरीज को सड़क तक लाए ग्रामीण! विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष को सुनाई खरी-खोटी

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधानसभा में सड़क सुविधा से वंचित लोस्तु बढ़ियारगढ़ डालढूंग ग्रामसभा के ग्रामीणों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमे देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी और यहां के जिला पंचायत अध्यक्ष को ग्रामीण जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। दरअसल सड़क सुविधा से वंचित ग्रामीण एक बुजुर्ग मरीज को डंडी कंडी के सहारे कंधे में लादकर 3 किलोमीटर की पैदल दूरी नापते हुए लोस्तु बढ़ियारगढ़ डालढूंग से दुगड्ढा के नजदीकी अस्पताल पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है की देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी खुद को आदर्श विधायक कहकर खुद को देवप्रयाग विधानसभा का बेटा मानते हैं, लेकिन वे अपनी विधानसभा के इस गांव को सड़क सुविधा से नहीं जोड़ पाए। जिस कारण ग्रामीण को आज भी मरीज को डंडी कंडी के सहारे कंधे में लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है।