बिजनौर। यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां धामपुर क्षेत्र में एक पति पर पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप है। खबरों की मानें तो आपसी झगड़े से गुस्से में आए एक शख्स ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे पत्नी बुरी तरह जल गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि धामपुर थाना क्षेत्र के पल्लावाला गांव में सोमवार देर शाम खुशनुद्दीन नामक शख्स का उसकी बीवी 35 वर्षीय समरोजा से झगड़ा हो गया। इसी बात को लेकर खुशनुद्दीन ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में समरोजा गम्भीर रूप से झुलस गई। उसे नाजुक हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर खुशनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता लगभग 70 प्रतिशत जल गई है।