आस्था का महापर्वः इस मंदिर में नवरात्रि मेले के दौरान तैनात होंगे कमांडो! जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां, आसमान से भी होगी निगरानी

Spread the love

लखनऊ। दो दिन बाद नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, ऐसे में लोग नवरात्र की तैयारियों में जुट गये हैं। इस दौरान जहां मंदिरों को सजाने-संवारने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, वहीं बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में यूपी के मिर्ज़ापुर स्थित प्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर में नवरात्रि के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। नवरात्रि पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। देश से ही नहीं विदेश के लोग भी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं। नवरात्रि पर मंदिर के पास विशाल मेला भी लगता है, जो इस बार 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। बता दें कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा.व्यवस्था के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं। पहली बार विंध्याचल मेला में आतंक निरोधी टीम की तैनाती की जाएगी। एटीएस की दो कमांडो स्ट्राइकर टीम को किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैनात किया जाएगा। इसको लेकर खुद मिर्ज़ापुर के एसपी अभिनन्दन ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एटीएस कमांडो के अलावा विंध्यवासिनी मंदिर और उसके आस-पास निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों को भी लगाया जा रहा है। वहीं आसमान से नजर रखने के लिए ड्रोन भी मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। ड्रोन के जरिए हर पल पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी।