आस्थाः नाग पंचमी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु! पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी में नाग पंचमी के अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर शिवालयों में दूध और जल चढ़ा कर तथा मिट्टी के नाग बनाकर पूजा अर्चना की गयी। बता दें कि सावन के महीने में पड़ने वाली नाग पंचमी का विशेष महत्त्व होता है। इस दिन सांपों को दूध पिलाने की भी परंपरा है, जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में काल सर्प दोष होता है उस दोष की पूजा भी नाग पंचमी के दिन की जाती है। दिल्ली, हरियाणा व यूपी सहित अन्य राज्यों में रहने वाले श्रद्धालु भी यहां काल सर्प दोष पूजा के लिए पहुंचे। इस मौके पर ज्योतिषाचार्य पूरन चन्द्र त्रिपाठी और महेश भट्ट ने नाग पंचमी का महत्त्व बताते हुए कहा कि सावन के महीने में होने वाली नाग पंचमी का सनातन धर्म में बडा महत्व है और इस दिन काल सर्प दोष की पूजा अर्चना का बहुत बिशेष होती है।