झारखंड के देवघर में स्थित त्रिकूट रोपवे में रामनवमी के दिन रविवार की शाम हुए हादसे के करीब 25 घंटे बाद अबतक 33 लोगों को केबिन से सुरक्षित निकाल लिया गया है। लेकिन सोमवार को त्रिकुट पहाड़ के रोपवे में रात भर फंसे 48 पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के बीच एक हादसा हो गया। सोमवार शाम करीब पौने छह बजे रेस्क्यू करने के प्रयास में एयरलिफ्ट करने के दौरान एक पर्यटक का सेफ्टी बेल्ट खुल गया। हालांकि इसके बावजूद भी कमांडो ने उसके हाथ को पकड़ उसे हेलीकॉप्टर के अंदर खींचने का प्रयास किया , लेकिन इस दौरान हाथ छूटने से 48 वर्षीय पर्यटक करीब डेढ़ हजार फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिसके बाद त्रिकुट पर्वत पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में सेना के दो हेलीकॉप्टर की मदद से ट्रॉली में फंसे लोगों को बचाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच यह हादसा हो जाने के चलते स्थिति एक बार फिर चुनौतीपूर्ण हो गई है।
Anil Kumar
Editor