चमोलीः शिक्षक दिवस पर हुआ सम्मान समारोह! बोर्ड परीक्षा में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

Spread the love

चमोली। शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय इंटर कालेज कुलसारी में बोर्ड परीक्षा में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें थराली से बीजेपी विधायक भूपालराम टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं थराली ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, नारायणबगड़ ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू समेत खंड शिक्षा अधिकारी अनी नाथ सम्मान समारोह में मौजूद रहे। समारोह में देवाल, थराली, नारायणबगड़ विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों में विकासखण्ड स्तर पर हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अव्वल आये 5-5 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक भूपालराम टम्टा ने मेधावी छात्र-छात्राओं की सराहना करते बोर्ड परीक्षाफल में साल दर साल हो रहे सुधार के लिए शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि शिक्षकों की मेहनत का ही प्रतिफल है कि बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों के छात्र भी स्थान पा रहे हैं और लगातार वार्षिक परीक्षाफल शत-प्रतिशत परिणाम की ओर अग्रसर है।