बड़ी खबरः दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता संजय सिंह के करीबी विवेक त्यागी से पूछताछ! शुक्रवार को ईडी ने जारी किया था समन

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आप सांसद संजय सिंह के तीन करीबियों को पूछताछ में शामिल होने के लिए समन जारी किया है। खबरों के मुताबिक संजय सिंह के करीबी विवेक त्यागी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं, जहां उनसे संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। खबरों के मुताबिक, ईडी ने संजय सिंह के तीन सहयोगियों विवेक त्यागी, सर्वेश मिश्रा और कंवरबीर सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया था। इसमें से सर्वेश मिश्रा शुक्रवार को ईडी के दफ्तर पहुंच चुके थे। इस दौरान सर्वेश से जब मीडिया से शराब घोटाले के बारे में पूछा तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ‘सत्य की विजय होगी भरोसा रखिए।’