बड़ी खबरः टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! दो तेज गेंदबाज हुए बाहर

Spread the love

नई दिल्ली। टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। शनिवार से दोनों के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम को तेज गेंदबाज दीपक चाहर की सेवाएं नहीं मिलेंगी। चाहर ने खुद इस सीरीज से हटने का फैसला किया है। वहीं दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होगे। बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया दीपक चाहर की जगह आकाश दीप को वनडे टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड ने कहा, ‘दीपक चाहर ने बीसीसीआई को बताया है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। उन्होंने अपने परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण यह फैसला किया है। पुरुष सेलेक्शन कमेटी ने आकाश दीप को टीम में मौका दिया गया है।’ दीपक चाहर के पिता ब्रेन स्टोक होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं।