नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी माजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरे हर परिवारजन तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं और आपके गांव गाड़ी के माध्यम से आ रहा हूं। मैं चाहता हूं कि आपके सुख-दुख का साथी बनूं, आपके आशा-आकांक्षाओं को समझूं। उसको पूरा करने के लिए सरकार की पूरी शक्ति लगाऊं। पीएम मोदी ने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम हर योजना की गाड़ी गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए भाजपा की जीत को ‘गारंटी’ की जीत बताया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों की आज भी बहुत चर्चा हो रही है। इन चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया है कि मोदी की गारंटी में ही दम है। मैं सभी मतदाताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।