नई दिल्ली। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें तो शुभमन गिल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। हालांकि वो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर कौन सा मैच खेलेंगे? इस बार में फिलहाल बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है। शुभमन गिल को डेंगू होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शुभमन गिल 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनिंग मैच में नहीं खेल पाए थे। गिल को डेंगू होने के बाद स्टार बल्लेबाज केा ऐहतियातन चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हेल्थ पर लगातार नजर रख रही थी। गिल का प्लेटलेट काउंट गिर गया था। सूत्रों ने कहा कि उनकी हेल्थ प्रोग्रेस देखी जाएगी और उसके अनुसार फैसला किया जाएगा, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह किस मैच के लिए मैच के लिए फिट होंगे या नहीं। ऐसे में यह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।