नई दिल्ली। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर को शुक्रवार तड़के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि वह अपने एर्रावल्ली फार्महाउस में गिरने की वजह से चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि केसीआर की पीठ और पैर में चोट लगी है। कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि उनके कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। उनकी बेटी और BRS MLC के.कविता ने X पर अपने पिता को चोट लगने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बीआरएस चीफ केसीआर को मामूली चोट लगी है और इस समय अस्पताल में एक्सपर्ट उनका इलाज कर रहे हैं। आपकी दुआओं से पिता जल्द ही ठीक हो जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने केसीआर के चोटिल होने की खबर मिलने पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट में कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री श्री केसीआर गारू को चोट लगी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।