बड़ी खबरः कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका! राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने दिया इस्तीफा, वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

Spread the love

नई दिल्ली। एक तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके मिल रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में उन्होंने अहमदाबाद पूर्व सीट से लोकसभा उम्मीदवारी वापस ली थी। अपने इस्तीफे में रोहन गुप्ता ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। रोहन ने कहा कि उनके पिता के साथ पार्टी ने विश्वासघात किया। उनके साथ ही ऐसा ही किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजी चिट्ठी में उन्होंने कांग्रेस के एक वामपंथी विचारधारा वाले नेता को जिम्मेदार करार दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखी चिट्ठी में रोहन गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन दिन से मैं अपने पिता के खराब स्वास्थ्य की परेशानी से जूझ रहा हूं। मेरे पिता ने कांग्रेस के लिए 40 साल दिए हैं। उनके साथ पार्टी ने किस तरह का सलूक किया है। उन्होंने उसे बयां किया है। उनके आंसु थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोहन गुप्ता ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि कांग्रेस में रहकर पिता की तरह अपने नेताओं के विश्वासघात की कीमत चुकाऊं।