मथुरा। यूपी के मथुरा से एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां बांके बिहारी मंदिर में केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा और उनके साथ दर्शन करने गए बीजेपी नेता की मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से नोकझोक हो गई। दरअसल मंदिर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री को स्थानीय नेता गेट नंबर 1 से ले जाने लगे जबकि मंदिर के गेट नंबर 1 से सिर्फ बाहर आने का रास्ता है। जब मंदिर के सुरक्षाकर्मी रोकने लगे तो स्थानीय भाजपा नेता उनसे उलझ गए। गेट नंबर एक से प्रवेश करने पर मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों ने उनको रोक दिया। इसी बात को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं और मंदिर के सुरक्षा कर्मियों में विवाद हो गया। बता दें कि VIP दर्शनों की वजह से इस मंदिर में आए दिन बवाल होता रहता है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा परिवार के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। मंदिर में बाहर आने वाले रास्ते से प्रवेश करने से रोके जाने पर उनके साथ चल रहे स्थानीय भाजपा नेता मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए।
Related Posts
नाबालिग छात्र से दो पड़ोसी युवकों ने किया कुकर्म, हुई FIR दर्ज
- News Desk
- December 14, 2021
- 0