बड़ी खबरः खनन माफियाओं की दबंगई! पुलिस की वैन पर चलाया बुलडोजर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

Spread the love

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। देर शाम पुन्हाना खंड के गांव हथनगांव में निरीक्षण करने गई डायल 112 ईआरवी पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा जब खनन माफियाओं को रोका गया तो आरोपियों ने उनकी वैन के ऊपर ही बुलडोजर चला दिया। खनन माफियाओं द्वारा पुलिस पर किए जानलेवा हमले के दौरान पुलिस कर्मचारियों को जान बचाना भारी पड़ गया। इस हमले में पुलिस कर्मचारी तो बच गए लेकिन वैन क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से अवैध खनन में लगी एक जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर और दो ट्रॉली को कब्जे में लेकर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक इआरवी 477 (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) गश्त पर मौजूद थी। देर शाम करीब 8 बजे कर्मचारियों को सूचना प्राप्त हुई कि गांव हथनगांव में अवैध खनन किया जा रहा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो उन्हें देख आरोपी जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टरों को लेकर भागने लगे। आरोपियों को भागता देख पुलिस ने अपनी गाड़ी से रास्ता रोकने की कोशिश की। लेकिन जेसीबी चालक ने मशीन से गाड़ी के ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी से भाग कर अपनी जान बचाई।