नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट मोड पर आ गया। एहतियात के तौर पर स्कूल कैंपस को खाली करा दिया गया है। मामला साउथ दिल्ली के आरके पुरम के स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में बम से उड़ाने को लेकर एक धमकी भरा ई-मेल आया है। इस सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। मौके पर बम स्क्वाड, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची है।
बम निरोधक दस्ता द्वारा स्कूल परिसर की तलाशी ली गई। ईमेल कल आया था। आज सुबह उसे देखने के बाद सुबह 8.25 पर स्कूल प्रशासन की ओर से पुलिस को कॉल की गई थी। जानकारी के अनुसार, ईमेल में यह बताया गया था कि प्रधानाचार्य कक्ष के आसपास बम रखा गया है। सुबह मिली बम का धमकी के बाद घंटों चली तलाशी में कुछ नहीं मिला तो इसे झूठा करार दिया गया। बता दें कि आरके पुरम के सेक्टर-3 में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में ये ईमेल आया है। पुलिस मेल के आइपी एड्रेस समेत अन्य तकनीकी जानकारियों को जुटाने में लगी है।