बिग ब्रेकिंगः इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर गृहमंत्री शाह ने दिया बड़ा बयान! बोले- मुझे डर है कि काला धन फिर से वापस आएगा, जानें क्या जताई चिंता

Spread the love

नई दिल्ली। इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है। गृहमंत्री शाह ने कहा कि उन्हें डर है कि पुरानी प्रक्रिया वापस आने से काला धन वापस आ जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में काला धन को खत्म करने की दिशा में एक शुरुआत थी। अमित शाह ने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है कि इसे खत्म करने के बजाय इसमें सुधार किया जाना चाहिए था। लेकिन मेरी राय बिल्कुल मायने नहीं रखती और मैं देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले का सम्मान करता हूं। भारतीय राजनीति में काले धन के प्रभुत्व को खत्म करने के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड लाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मानना ​​होगा। मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। मैं सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले पर टिप्पणी नहीं करता। मैं किसी भी मंच पर किसी भी व्यक्ति से इस बात पर बहस करने को तैयार हूं कि इलेक्टोरल बॉन्ड भारतीय राजनीति में काले धन को खत्म करने के लिए लाया गया था। अमित शाह ने कहा कि कृपया मुझे बताएं कि चुनावी बॉन्ड से पहले राजनीति में चंदा कैसे आया। यह नकदी के माध्यम से आया था। यह चुनावी बॉन्ड में कैसे आया? अपनी कंपनी का चेक आरबीआई को दे दीजिए, बॉन्ड मिल जाएंगे। यहां प्राइवेसी का सवाल उठाया गया। जब पैसा नकद आया तो कौन सा नाम सामने आया? बताओ आज तक कोई नाम सामने आया क्या? कभी कोई नहीं आया।