साउथ कोरिया की राजधानी सियोल से इटावन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां हैलोवीन फेस्टिवल के आयोजन के दौरान मची भगदड़ में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इनमें से कई लोगों का हार्ट फेल हो गया था। भगदड़ में 82 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए भारी संख्या में लोग इकठ्ठे हुए थे, जिसके बाद वहां से निकलने के लिए शुरू हुई धक्का-मुक्की ने एक हादसे का रूप ले लिया। इस दौरान कई लोगों की जान हार्ट अटैक की वजह से भी गई है। इस घटना के वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सांसें वापस लाने के लिए कैसे लोग सीपीआर देने की कोशिश कर रहे हैं।
सियोल के इटावन में जहां कार्यक्रम हो रहा था और जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां गली इतनी तंग थी कि लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। इसी वजह से कई लोग बेहोश हुए, तो कई लोगों को हार्ट अटैक भी आया। इटावन में कई एम्बुलेंस पहुंचीं, लेकिन संकरी गली होने की वजह से घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी थीं। घटनास्थल के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अफरा-तफरी के बीच कैसे अपने लोगों को सीपीआर देने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के लोग भी बेहोश हुए लोगों को सीपीआर दे रहे हैं।
पुलिस ऑफिसर चोई चेओन-सिक ने कहा- इटावन लेसर इलाके में फेस्टिवल के दौरान एक संकरी रोड पर लाखों लोग आ गए, जिसके बाद वहां भगदड़ मची। कई लोगों की मौत भीड़ में कुचले जाने से हुई है। कुछ लोगों को कार्डियक अरेस्ट आ गया। मरने वालों में 19 विदेशी नागरिक थे। इनमें 3 चीन के नागरिक थे। हादसे के बाद देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
BREAKING: #BNNSouthKorea Reports
Death toll rose to 149 people and 76 were injured in a deadly stampede in Seoul's #Itaewon district, as huge crowds of partygoers stampeded at late-night Halloween celebrations.
The death toll is expected to rise, according to Fire officials. pic.twitter.com/jPLwp4kiAk
— Gurbaksh Singh Chahal (@gchahal) October 30, 2022