आप भी रहें सावधान: साइबर ठग ने पिता का दोस्त बनकर युवती से की ठगी! 20 हजार डालकर कर दिया लड़की का खाता खाली

Spread the love

साइबर ठग ने पिता का दोस्त बनकर युवती से आठ हजार ठग लिए। आरोपी से फोन पर युवती को बातों में उलझाकर वारदात की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फरीदाबाद सेक्टर-18 निवासी अनामिका ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम देवेंद्र प्रसाद बताया और कहा कि मैं तुम्हारे पापा का दोस्त हूं। मुझे आपके पापा के 12 हजार रुपये देने हैं। तुम्हारे बैंक खाते में भेज रहा हूं। इसके बाद अनामिका के मोबाइल पर दो बार में 20 हजार रुपये प्राप्त होने के संदेश मिले। कुछ देर बाद आरोपी ने दोबारा से फोन किया और कहा कि गलती से तुम्हारे खाते में आठ हजार रुपये ज्यादा चले गए हैं। इसे वापस कर दो। बातों में आकर अनामिका आठ हजार रुपये वापस दे दिए। कुछ देर बाद पता लगा उसके खाते में पैसे ही नहीं बचे। ठगी का अहसास होने पर उसने पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना सेंट्रल टीम ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।