बंगाल पंचायत चुनाव का हाल: हिंसा में TMC के 5 कार्यकर्ताओं समेत 9 की हत्या! कई जगह बूथ लूटे! बैलेट पेपर जलाए!

Spread the love

पश्चिम बंगाल की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर शनिवार सुबह 7 बजे मतदान जारी है। बाकी 9,013 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया था। निर्विरोध चुने जाने वाले उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 8,874 तृणमूल कांग्रेस से हैं। 11 बजे तक 22.6% मतदान हुआ है।

सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती के बाद भी अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। सुबह वोटिंग शुरू होते ही कूच बिहार के सिताई में बाराविटा प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ की गई और बैलट पेपर्स में आग लगा दी गई। कई जगहों पर बैलेट बॉक्स ही उठा लिया गया।

पिछले 24 घंटों में चुनावी हिंसा में पांच जिलों में नौ लोगों के मरने की खबर है। मरने वालों में पांच TMC कार्यकर्ता, एक कांग्रेस कार्यकर्ता, एक CPI(M) कार्यकर्ता, एक भाजपा उम्मीदवार का पोलिंग एजेंट और एक निर्दलीय उम्मीदवार का पोलिंग एजेंट शामिल है। 9 जून से अब तक हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या 27 हो चुकी है।

पंचायत चुनाव की तस्वीरें…

साउथ 24 परगना के बसंती में लोग बारिश में वोट डालने पहुंचे। ये लोग छाता लिए थे।

साउथ 24 परगना के बसंती में लोग बारिश में वोट डालने पहुंचे। ये लोग छाता लिए थे।

कूचबिहार के पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ के बाद बैलट पेपर्स में आग लगा दी गई।

कूचबिहार के पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ के बाद बैलट पेपर्स में आग लगा दी गई।

मुर्शिदाबाद के एक पोलिंग सेंटर के बाहर लाइन में लगे लोग।

मुर्शिदाबाद के एक पोलिंग सेंटर के बाहर लाइन में लगे लोग।

नॉर्थ 24 परगना के बसुदेबपुर जाने के रास्ते में CPI(M) कार्यकर्ताओं ने गवर्नर सीवी आनंदा बोस की कार रोक कर उन्हें अपनी परेशानियां बताईं।

नॉर्थ 24 परगना के बसुदेबपुर जाने के रास्ते में CPI(M) कार्यकर्ताओं ने गवर्नर सीवी आनंदा बोस की कार रोक कर उन्हें अपनी परेशानियां बताईं।

यह फोटो मालदा जिले के पोलिंग बूथ की है। यहां 7 बजे ही बड़ी संख्या लोग वोट डालने पहुंच गए थे।

यह फोटो मालदा जिले के पोलिंग बूथ की है। यहां 7 बजे ही बड़ी संख्या लोग वोट डालने पहुंच गए थे।

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना के मस्जिद बाटी इलाके में पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिस।

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना के मस्जिद बाटी इलाके में पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिस।

कूच बिहार के दिनहाटा में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े लोग।

कूच बिहार के दिनहाटा में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े लोग।

मतदान से जुड़े अपडेट्स

  • गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा कि मैं सुबह से फील्ड पर निकला हूं। मुझे लोगों ने बताया कि कैसे गुंडे उन्हें वोट डालने नहीं दे रहे हैं। चुनाव बैलेट से लड़ा जाना चाहिए बुलेट से नहीं।
  • पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम ब्लॉक 1 के रेजिडेंट्स ने TMC पर बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाते हुए इलेक्शन का बॉयकॉट किया।
  • लोगों का कहना है कि महम्मदपुर के बूथ नंबर 67 और 68 में सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जाए। तैनाती न होने तक वे वोट नहीं डालेंगे।
  • शनिवार तड़के मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके में TMC और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसमें टीएमसी कार्यकर्ता को गोली मार दी गई।
  • मालदा के रतुआ चांदमोनी इलाके में बमबारी में मेजारुल हक नामक युवक घायल हो गया।
  • हुगली के आरामबाग में निर्दलीय उम्मीदवार जहांआरा बेगम के एजेंट को TMC कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी।
  • तृणमूल ने आरोप लगाया कि कई पोलिंग सेंटर्स पर केंद्रीय बल के जवान लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं।
  • हुगली के तारेकेश्वर में एक निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मारी गई। लोगों का आरोप है कि गोली TMC कार्यकर्ताओं ने मारी है।

भाजपा ने TMC पर दक्षिण 24 परगना की नूरपुर पंचायत में बूथ कैप्चर करने और बैलेट लूटने का आरोप लगाया।

भाजपा ने TMC पर दक्षिण 24 परगना की नूरपुर पंचायत में बूथ कैप्चर करने और बैलेट लूटने का आरोप लगाया।

पांच जिलों में नौ लोगों की मौत हुई
TMC के मुताबिक, शनिवार सुबह मुर्शिदाबाद के बेलडांगा और कूचबिहार के तूफानगंज में दो पार्टी कार्यकर्ताओं, जबकि मालदा के मानिक चौक में TMC नेता के रिश्तेदार की हत्या कर दी गई। इससे पहले शुक्रवार रात रेजीनगर और खारग्राम में दो कार्यकर्ता मारे गए थे।

मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में यास्मीन एसके नाम के कांग्रेस कार्यकर्ता का मर्डर कर दिया गया। वहीं, पूर्वी बर्दवान में शुक्रवार रात 32 साल के CPI(M) कार्यकर्ता रजिबुल हक को गोली मार दी गई थी। शनिवार सुबह उसने कोलकाता के NRS मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।

उत्तरी 24 परगना के पीरगाछा में एक निर्दलीय उम्मीदवार के बूथ एजेंट अबदुल्ला की हत्या कर दी गई। जबकि, कूचबिहार के फलिमारी में शनिवार सुबह भाजपा के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने यह तस्वीर ट्वीट करके बताया कि भाजपा उम्मीदवार के बूथ एजेंट माधव विश्वास की हत्या कर दी गई है।

बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने यह तस्वीर ट्वीट करके बताया कि भाजपा उम्मीदवार के बूथ एजेंट माधव विश्वास की हत्या कर दी गई है।

बूथ एजेंट अब्दुल्ला की मौत के लिए गांव के लोगों ने TMC उम्मीदवार मुन्ना बीबी के पति को दोषी ठहराया और सड़क पर प्रदर्शन किया।

बूथ एजेंट अब्दुल्ला की मौत के लिए गांव के लोगों ने TMC उम्मीदवार मुन्ना बीबी के पति को दोषी ठहराया और सड़क पर प्रदर्शन किया।

9,013 सीटों पर निर्विरोध चुने गए हैं उम्मीदवार
राज्य में ग्राम पंचायत की कुल 73,887 सीटें हैं, जिनमें से 9,013 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया था। निर्विरोध चुने जाने वाले उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 8,874 तृणमूल कांग्रेस से हैं। वहीं, भाजपा के 63 उम्मीदवार, कांग्रेस के 40 और CPM के 36 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे।

साल 2018 के पंचायत चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 58,692 में से 20,078 यानी 34.2% सीटों पर फैसला निर्विरोध रहा था। इनमें से करीब सभी सीटें TMC ने जीती थीं।

TMC के 61,591 उम्मीदवारो‌ं ने पर्चा भरा
बंगाल में पंचायत चुनाव का शेड्यूल 8 जून को जारी हुआ था। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 जून थी। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन में सत्ताधारी TMC आगे रही। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा TMC के 61,591 उम्मीदवारो‌ं ने पर्चा भरा है, जो करीब 97% है।

दूसरे नंबर पर भाजपा है, जिसने 60% सीटों पर 38,475 उम्मीदवार उतारे हैं। CPIM ने 56% सीटों पर (35,411) प्रत्याशी उतारे हैं। हालांकि, ग्राम पंचायत में प्रत्याशियों के मामले में कांग्रेस निर्दलीय उम्मीदवारों से भी पीछे रह गई है। जहां 16,335 निर्दलीय ने नामांकन भरा है, जबकि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ 11,774 नामांकन दाखिल हुए हैं।

पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल में झड़प जारी है। 4 जुलाई को साउथ 24 परगना में TMC और ISF कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इसके बाद इलाके में पुलिस बल तैनाती की गई।

पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल में झड़प जारी है। 4 जुलाई को साउथ 24 परगना में TMC और ISF कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इसके बाद इलाके में पुलिस बल तैनाती की गई।

कांग्रेस-CPM में समझौता
बंगाल की कुछ सीटों पर कांग्रेस-CPM ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। इसी तरह, आम आदमी पार्टी ने भी TMC के साथ कोई मुकाबला नहीं करते हुए अपना उम्मीदवार इस चुनाव में नहीं उतारा है। NPP ने भी कोई दावेदारी पेश नहीं की है।

धांधली: हज पर गए तृणमूल प्रत्याशी का पर्चा भरा, मामला कोर्ट पहुंचा तो रद्द
उत्तर 24 परगना में मिनाखां कुमारजोल ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रत्याशी मेहरुद्दीन 4 जून से हज पर गए थे। वे 16 जुलाई को लौटेंगे, लेकिन उनके विदेश में रहने के बावजूद यहां नामांकन पत्र दाखिल हो गया। इस पर CPM कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची तो आयोग ने नामांकन खारिज कर दिया। आयोग ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में तकनीकी खामी थी। अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी।

सबसे बुजुर्ग और सबसे युवा प्रत्याशी
पश्चिम बर्दवान जिले के अमलाजोड़ा ग्राम पंचायत में BJP की उम्मीदवार 85 वर्षीय उमा रानी मिश्रा का कहना है कि सेवा के लिए कोई उम्र नहीं होती। दक्षिण दिनाजपुर के धलपाड़ा ग्राम पंचायत से 23 साल की चुमकी घोष को TMC ने टिकट दिया है। मात्र 2 फुट की कदकाठी की चुमकी घोष हिली गवर्नमेंट कॉलेज में थर्ड इयर की छात्रा हैं।

मालदा गांव में सुविधा नहीं होने तक वोट देने वाले पर 10 हजार का जुर्माना
मालदा जिले का बड़ जगदीशपुर ग्राम। यहां सड़क, बिजली और पानी की सुविधा नहीं होने से गांव के लोगों ने मांग पूरी नहीं होने तक वोट का बहिष्कार किया है। ग्रामवासियों ने आपसी सहमति से फैसला लिया है कि अगर किसी दबाव में आकर कोई वोट देता है तो उसे 10 हजार का जुर्माना देना होगा। गांव की जूही बर्मन कहती है कि यहां समस्या होने से बेटे-बेटियों की शादी में भी परेशानी होती है।

कार्यकर्ताओं की घर वापसी से छुपा रुस्तम बन सकती है CPM
34 साल तक बंगाल पर राज करने वाली CPM इस पंचायत चुनाव में दमखम दिखाने को तैयार हैं। ग्रामीण इलाकों में पकड़ मजबूत बनाने का प्रयास करने वाली भाजपा के लिए CPM खतरे की घंटी है। अभी बंगाल से CPM का न तो कोई विधायक है और न ही कोई सांसद, लेकिन बीते दो साल में तस्वीर काफी बदली है।

पॉलिटिकल एनिलिस्ट का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के आतंक के कारण वामपंथी पार्टी के जो वोटर भाजपा के पाले में चले गए थे उनकी वापसी हो रही है। मुर्शिदाबाद जिले की एक सीट पर बीते मार्च में हुए उपचुनाव में कांग्रेस-CPM गठजोड़ के उम्मीदवार की जीत इसका बड़ा सबूत है। राज्य के 10 जिलों में भाजपा मजबूत विपक्ष के तौर पर नजर आ रही है, तो 10 पर CPM-कांग्रेस गठजोड़ है। उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले में CPM तृणमूल से मुकाबला कर रही है।