लखनऊ। यूपी की कमान मिलने के बाद अजय राय ने अपनी पहली टीम का ऐलान कर दिया है। खबरों की मानें तो टीम में वो लोग शामिल किए गए हैं जो मीडिया में कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। रविवार को मीडिया टीम का ऐलान करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 15 प्रवक्ताओं को नियुक्त किया है। सपा से कांग्रेस में आए सीपी राय को प्रवक्ता बनाया है। इसके अलावा पूर्व सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को भी राय ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा न्यूज चैनलों में पार्टी का पक्ष रखने वाले 17 पैनलिस्टों के नाम का भी ऐलान अजय राय ने किया है। बीते 17 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अजय राय को यूपी की कमान सौंपी थी। इसके 10 दिन बाद अजय राय ने अपनी पहली टीम बनाई है। उन्होंने मीडिया सेल में कई पुराने प्रवक्ताओं को हटा दिया है। नई टीम में मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे डॉण् सीपी राय को प्रवक्ता बनाया गया है। इसके अलावा अमरनाथ पासवान, पुनीत पाठक, हिलाल अहमद नकवी, संजीव सिंह, अनिल यादव, कुंवर सिंह निषाद, राहुल राजभर, मनीष श्रीवास्तव, उमाशंकर पांडेय, अलीमुल्ला खान, प्रियंका गुप्ता, सुशील पासी और तनुज पुनिया को प्रवक्ता बनाया गया है। इसके अलावा 17 पैनलिस्टों में कुलभूषण त्रिपाठी, रफत फातिमाए अभिमन्यु त्यागी, आस्था तिवारी, सुधा मिश्रा, अन्नू प्रसाद, सूची विश्वास, प्रदीप सिंह, सुधांशु वाजपेयी, तमजीद अहमद, प्रेम नारायण पाल, सलमान इम्तियाज अंसारी, राजकुमार मौर्य, सचिन रावत, गौरव जैन, रोहन सिंह और शैलेंद्र सिंह का नाम शामिल है।