केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

Spread the love

रुद्रपुर- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के द्वारा रुद्रपुर के पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया.. इस दौरान अजय भट्ट के द्वारा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से मुलाकात करते हुए उनकी बात को सुना और मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीज को बेहतर इलाज और सुविधाएं देने के लिए निर्देशित किया.. आपको बता दें रुद्रपुर के बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के द्वारा रुद्रपुर के नैनीताल रोड स्थित बने पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण किया गया.. इस दौरान उनके साथ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह भी मौजूद रहे.. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से मुलाकात करते हुए मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को अच्छे से उपचार करने के साथ ही बेहतर सुविधाएं देने के लिए कहा कि किसी भी तरह से मेडिकल कॉलेज में उपचार कराने आने वाले मरीजों को दिक्कत ना हो और मेडिकल कॉलेज परिसर में साफ सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.. इस दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा कई जानकारी दी गई..