नई दिल्ली। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक कल यानी शुक्रवार को अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाएगा। इस अवसर पर चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (CISC) एयर मार्शल बीआर कृष्णा के साथ-साथ भारतीय उप प्रमुखों थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और राष्ट्र के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि देंगे।
इस दौरान वीएसपीके इंटरनेशनल स्कूल, रोहिणी, नई दिल्ली के छात्रों के बैंड के साथ इंटर सर्विसेज बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। इस पहल का उद्देश्य स्कूल के बच्चों में देशभक्ति, कर्तव्य के प्रति समर्पण, साहस और बलिदान के मूल्यों का समावेश करना तथा विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना है, ताकि उन्हें इस प्रतिष्ठित युद्ध स्मारक से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अनुभव हो सके। यह पहल वीर गाथा परियोजना के उस विजन को भी आगे बढ़ाती है, जिसे रक्षा और संस्कृति मंत्रालयों ने संयुक्त रूप से युद्ध नायकों की वीरता की कहानियों के बारे में बच्चों में जागरुकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था।
वहीं शाम को कार्यक्रम का समापन नेक्स्ट-ऑफ-किन (NoK) समारोह के साथ होगा, जिसके दौरान शहीद हुए नायक का NoK सैनिक द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
बता दें की 25 फरवरी, 2019 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया था। यह स्वतंत्रता के बाद से वीर सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान का प्रमाण है। स्मारक में शाश्वत लौ है जो एक सैनिक द्वारा कर्तव्य की पंक्ति में किए गए सर्वोच्च बलिदान का उदाहरण है और इस प्रकार उसे अमर बनाता है। और इसके उद्घाटन के बाद से ही, सभी श्रद्धांजलि समारोह केवल एनडब्ल्यूएम में आयोजित किए जाते हैं, जिनमें राष्ट्रीय दिवस भी शामिल हैं।
Anil Kumar
Editor