नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना 6 से 27 मार्च तक ब्रिटेन के वैडिंगटन में होने वाले कोबरा योद्धा अभ्यास में भाग लेगी। जिसमें भारतीय वायु सेना लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस और अन्य लड़ाकू विमानों के साथ भाग लेगी। यह पहला मौका होगा जब भारत का एलसीए तेजस किसी अंतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगा।
इस युद्ध कौशल प्रदर्शन में पांच स्वदेशी एलसीए तेजस लड़ाकू विमान भाग लेंगे, जबकि एक सी-17 विमान परिवहन सहायता प्रदान करेगा।

आईएएफ ने बताया की इस अभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाली वायु सेनाओं के मध्य परिचालन प्रदर्शन करना और श्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करना है, जिससे युद्ध क्षमता को बढ़ाना और मित्रता के बंधन को मजबूत बनाना है। यह एलसीए तेजस के लिए अपनी गतिशीलता और परिचालन क्षमता का प्रदर्शन करने वाला एक मंच होगा।
बताया की पांच तेजस विमान इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान प्रवेश (इंडक्शन) और निकास (डी-इंडक्शन) के लिए आवश्यक परिवहन सहायता प्रदान करेगा।
गौरतलब हो की इन दिनों भारतीय वायु सेना और ओमान की रॉयल एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास ईस्टर्न ब्रिज-6 भी शनिवार से जोधपुर एयर फोर्स स्टेशन पर शुरु हो गया हैं जो 25 फरवरी तक चलेगा।