जम्मू: कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों को लगातार आतंकी संगठन धमकी देते आ रहे हैं. कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों पर फिर टारगेट किलिंग का खतरा मंडरा रहा है. आतंकी संगठन कश्मीर फाइट (Kashmir Fight) ने चेतावनी जारी करते हुए उन्हें घाटी में न बसने की हिदायत दी है. साथ ही आतंकी संगठन ने यह भी कहा है कि सरकार जो ट्रांजिट कालोनियां (Transit Colonies) बना रही है, उसे वे कब्रिस्तान में बदल देंगे.
एलजी के दौरे के बाद आतंकी संगठन ने जारी किए पत्र
आतंकियों ने ट्रांजिट कॉलोनियों को लेकर यह धमकी जारी की है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल ही में घाटी में सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाई जा रही कॉलोनियों का निरीक्षण किया था. इसके बाद ही आतंकियों ने यह पत्र जारी किया है. आतंकी संगठन इन कॉलोनियों को इजराइल जैसा सेटलमेंट बताते आए हैं. वहीं, आतंकियों ने कॉलोनियों के निर्माण में जुटे ठेकेदारों को भी जान से मारने की धमकी दी है.
वहीं, इस धमकी के खिलाफ आज जम्मू में प्रधानमंत्री पुनर्वास पैकेज के खिलाफ 218 दिनों से धरना दे रहे कश्मीरी पंडितों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि हम मांग करते हैं कि सरकार हमें जम्मू में रीलोकेट करें क्योंकि कश्मीर में हमें टारगेट किलिंग का खतरा है.