जम्मू– आतंकियो ने ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया।
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हसनपोरा इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस हेड कांन्स्टेबल अली मोहम्मद पुत्र गुलाम कादिर को ड्यूटी के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कांस्टेबल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इस हमले के उपरांत आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे।
कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों ने हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद को निशाना बनाकर फायरिंग की। इस हमले में अली शहीद हो गए हैं। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया गया है।
