जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा को मारी गोली

Spread the love

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग की घटना सामने आई है। जहां दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा को गोली मार दी। इसके बाद उन्हें घायल हालात में तुंरत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान संजय शर्मा ने दम तोड़ दिया। बता दें कि घाटी में आतंकी लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे है। वहीं घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों का सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, आतंकियों ने पुलवामा के संजय शर्मा नाम के एक नागरिक पर बाजार जाते वक्त गोली मार दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई।