नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को एसएससी एमटीएस-2020 परीक्षा के पेपर-1 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया हैं। इस परीक्षा में कुल 44680 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। पेपर–1 में सफल हुए 44680 अभ्यर्थी अब एमटीएस के पेपर-2 में प्रतिभाग करेंगे। एसएससी एमटीएस 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही राज्यवार कट ऑफ की सूची भी देख सकते हैं।
एसएससी एमटीएस भर्ती कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक किया गया था। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
एमटीएस पेपर-1 में सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में शामिल होने का अवसर मिलेगा। पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो पेपर-2 के मार्क्स देखे जाएंगे।
पेपर – 2 क्वालिफाइंग होगा। पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं। आपको बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाई कर्मचारी, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्य/अयोग्य उम्मीदवारों के अंक 14 मार्च को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे और 13 अप्रैल तक उपलब्ध रहेंगे। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग करके अपने अंकों को चेक कर सकते हैं।
Anil Kumar
Editor