मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों के लिए बुधवार को 59. 7 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सबसे ज्यादा मतदान लखीमपुर खीरी जिले में 65. 54 प्रतिशत तो वही सबसे कम वोट लखनऊ जिले में 55.92% हुआ।
नई दिल्ली। सीबीएसई आईसीएसई और राज्य बोर्डों की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं ऑफलाइन होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इन कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है।
दिल्ली। भारतीय वायु सेना ब्रिटेन में अगले महीने होने वाले कई देशों की वायुसेना के युद्धाभ्यास में स्वदेश निर्मित लाइट कॉर्बेट एयरक्राफ्ट एलसीए तेजस के साथ शामिल होगी।ब्रिटेन के वेडिंगटन मैं 6 से 27 मार्च तक होने वाले एक्स कोबरा वॉरियर्स 22 में तेजस अपनी गति युद्ध क्षमता का प्रदर्शन करेगा।
मिजोरम। म्यांमार से मिजोरम में आए 29 शरणार्थी छात्र और छात्राएं इस माह मिजोरम में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेंगे।
शिमोगा। कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
नई दिल्ली ।यूपीआई आधारित इंटेक्स कंपनी भारत पे ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में सह संस्थापक सुनील ग्रोवर की पत्नी और कंपनी में हेड ऑफ कंट्रोल्स की भूमिका निभा रही माधुरी जैन ग्रोवर को बर्खास्त कर दिया है।इसके साथ उनसे कंपनी के शेयर भी ले लिए गए हैं।
श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला में बुधवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन दर रजिस्ट्रेंट फ्रंट के दो ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी मददगार बन बारामुला में आतंकी हमले की तैयारी के लिए हथियार और अन्य विस्फोटक सामान इकट्ठा कर रहे थे।
रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी रुड़की ने कोरोना काल के दौरान कैंपस में लगाई गई कुछ पाबंदियों को हटा दिया है। जिसके तहत अब कोई भी ऐसा विद्यार्थी जिसने कोरोना कि दोनों डोज लगवा ली है और दूसरी डोज लगाए हुए उसे 15 दिन हो चुके हैं, वह विद्यार्थी कैंपस में आ सकता है। तो वहीं शिक्षक ऑनलाइन कक्षा के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैंपस में ऑफलाइन कक्षा भी ले सकते हैं।
नई दिल्ली। ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी इंडस टॉवर्स में अपनी लगभग 5% हिस्सेदारी भारती एयरटेल को बेचेगी।
पैराग्वे। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के विरोध में बुधवार को चेक गणराज्य की राजधानी पैराग्वे में हजारों यूक्रेन समर्थित लोगों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की किलर लिखी हुई तस्वीर हाथ में लिए प्रदर्शन किया।
Anil Kumar
Editor