नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को भारतीय विदेशी मुद्रा कानून का उल्लंघन करने के आरोप में चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी इंडिया के 5,551 करोड रुपए से अधिक की धनराशि जब्त कर ली है। ईडी ने यह कार्रवाई दशाओं में टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ की है।
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की भारतीय छात्रों को पाकिस्तान के किसी भी शिक्षण संस्थान या कॉलेज में ना पढ़ने की सलाह के बाद अब राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एनएमसी ने भी भारतीय छात्रों को पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई ना करने की सलाह दी है।
लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर परिसर में हमला करने वाला केमिकल इंजीनियर अहमद मुर्तजा अब्बासी एके-47 राइफल के साथ ही मिसाइल चलाने का भी प्रशिक्षण ले रहा था जबकि वह 9 वर्षों से आतंकी संगठनों के ना सिर्फ सीधे संपर्क में था बल्कि ऑनलाइन शपथ लेकर उनके लिए 8 लाख रुपए से अधिक की फंडिंग भी कर चुका था। मुर्तजा के लैपटॉप और मोबाइल डाटा के जरिए एटीएस को उसके खिलाफ सभी साक्ष्य मिल गए हैं।
देहरादून। देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता जल्द लागू की जाएगी उसका ड्राफ्ट बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जा रहा है इसमें विषय विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में विद्यालय शिक्षा के पाठ्यक्रम में वेद उपनिषद गीता को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा जिसके लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
नई दिल्ली। जनरल मनोज पांडे ने जनरल एमएम नरवणे के सेवानिवृत्त होने के बाद शनिवार को 29वें थल सेना प्रमुख के तौर पर अपना पदभार संभाल लिया है उप सेना प्रमुख के तौर पर सेवाएं दे चुके जनरल पांडे इंजीनियर कोर से सेना प्रमुख बनने वाले पहले अधिकारी बन गए हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को देश के प्रथम ग्रेट ग्रीन बेस्ट अनाज पर आधारित एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया।
मुम्बई। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस की 7.27 करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त की है।
देहरादून। उत्तराखंड में 3 मई से प्रारंभ होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए चारों धामों में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या निर्धारित कर दी गई है। शासन ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए किए हैं इसके अनुसार यह व्यवस्था यात्रा काल के प्रथम 45 दिन के लिए होगी जिसके तहत बद्रीनाथ धाम में 15000 और यमुनोत्री में 4000 लोग प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे।
पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार ने शनिवार को पटियाला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए हैं वहीं पुलिस इस मामले में अब तक 100 से ज्यादा आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।
मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा की जगह अब महेंद्र सिंह धोनी को फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंप दी है।अब दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी फिर से सीएसके की कप्तान संभालेंगे।
Anil Kumar
Editor