नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। बैठक में इस साल सितंबर तक 80 करोड़ आबादी को मुफ्त में राशन देने का फैसला किया गया हैं।
कोलकाता।बंगाल की बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके के बोगटूई गांव में टीएमसी नेता की हत्या के बाद 10 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने शनिवार को जांच शुरु कर दी हैं।
नई दिल्ली। कोरोना के चलते बीते 23 मार्च 2020 से निलंबित हुई अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं रविवार से नियमित रूप से शुरू होंगी।
काठमांडू। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को नेपाल के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों और आपसी सहयोग पर चर्चा करते हुए दोनों देशों ने 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच कोरोना के चलते पिछले 2 वर्षों से बंद ट्रेन सेवा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस माह के अंत तक इस सेवा को फिर से बहाल किया जाएगा।
मुंबई। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म आरआर रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड बनाते हुए सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं।
नेपाल की प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 1 अप्रैल से 3 दिन की भारत यात्रा पर रहेंगे।
देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के अध्यक्ष पद पर पौड़ी के कोटद्वार से भाजपा विधायक ऋतु खंडूरी को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। ऋतु खंडूरी राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनी है। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूरी को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई।
श्रीनगर। बड़गांव में आतंकियों ने एक घर में घुसकर स्पेशल पुलिस ऑफिसर और उसके छोटे भाई पर अंधाधुंध गोलियां की बौछार कर दी। इस हमले में एसपीओ की मौत हो गई ।जबकि उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
मध्य प्रदेश के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक मुस्लिम छात्रा का हिजाब पहनकर नमाज पढ़ने का वीडियो इंटरनेट में वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। जिस पर कुलपति ने मामले की जांच के आदेश देते हुए इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है।
Anil Kumar
Editor