लवीव। रूसी सेना ने रविवार को पोलैंड सीमा के नजदीक पश्चिमी यूक्रेन में एक सैन्य प्रशिक्षण केन्द्र में बड़ा हवाई हमला करते हुए 35 सैन्यकर्मियों को मार डाला, हमले में 134 लोग घायल भी हुए हैं।
नई दिल्ली। यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों में रूसी हमले तेज होने के मद्देनजर भारत सरकार ने अपने दूतावास को अस्थाई तौर पर यूक्रेन से पोलैंड स्थानांतरित करने का फैसला लिया हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग व करौंद क्षेत्र से आतंक विरोधी दस्ते ने रविवार की सुबह बांग्लादेश की प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है ।साथ ही इनसे हथियार , 1 दर्जन से अधिक लैपटॉप और बड़ी मात्रा में जिहादी पर्ची वह संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं।
हरियाणा के बाद मध्यप्रदेश और गुजरात ने भी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को अपने राज्यों में टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है।
श्रीनगर दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सीआरपीएफ कर्मी की हत्या करने वाले आतंकी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है, आतंकी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर ली है। वहीं पुलिस ने आतंकी के साथ काम करने वाले 1 ओवर ग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया है।
इटावा एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक बस में आग लग गई करीब 1 घंटे तक बस धूं धूं कर जलती रही, हालांकि हादसे में बस में सवार सभी 30 यात्री सुरक्षित बच गए।
जयपुर । राजस्थान के सीकर जिले में चल रहे खाटू श्याम जी के मेले में मची भगदड़ के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार की देर रात अधिक भीड़ होने के चलते एक युवक बैरिकेडिंग में दब गया था जिस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
कोलकाता। बंगाल में रविवार की शाम अलग-अलग जगह पर दो पार्षदों की गोली मारकर हत्या कर दी गई इनमें एक सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस को दूसरे कांग्रेस के पार्षद थे।
राजस्थान के धौलपुर जिले में 19 वर्षीय छात्र की सेल्फी लेते वक्त गोली चलने से जान चली गई। युवक से सेल्फी लेते समय मोबाइल फोन पर क्लिक करने के बजाए तमंचे का ट्रिगर दब गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कोलकाता स्थित सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड में चल रहे 45 में अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में पॉकेट मारी के आरोप में पुलिस ने टॉलीलीवुड अभिनेत्री रूपा दत्ता को गिरफ्तार किया है। रूपा के पास से कई मनी बैग बरामद हुए हैं जिनमें कुल ₹75000 भी मिले हैं वहीं पुलिस को रूपा के पास से एक डायरी भी मिली है जिसमें बरामद हुई सारी रकम का हिसाब लिखा हुआ है।
Anil Kumar
Editor