नई दिल्ली। मेडिकल की पढ़ाई के लिए अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं होगी, अब किसी भी उम्र में मेडिकल की पढ़ाई की जा सकती है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली नीट – यूजी के लिए अधिकतम उम्र की सीमा खत्म कर दी है यह फैसला इसी वर्ष से लागू होगा।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बुधवार को आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले संथिया चौक पर बम विस्फोट किया, इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नई दिल्ली। भारत की डीसीजीआई ने 12 से 17 आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन कोवोवैक्स के आपातकालीन उपयोग को अपनी मंजूरी दे दी है। इनका उत्पादन पुणे स्थित सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है।
श्रीनगर। आतंकवादियों ने बुधवार को श्रीनगर के खनमोह में एक सरपंच की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी सरपंच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं में से एक था।
मेरठ हस्तिनापुर में पांडव टीला पर चल रही खुदाई के बीच बुधवार को बाबा हरिदास कुटी के समीप प्राचीन सिक्के मिले हैं इन सिक्कों को जांच के लिए एएसआई अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
गोपालगंज में बुधवार को बम बनाने के दौरान हुए धमाके में पिता की एक शख्स की मौत हो गई। वही इस हादसे में शख्स का पुत्र भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 मार्च को गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अहमदाबाद से गांधीनगर तक रोड शो करेंगे। वहीं 12 मार्च को पीएम मोदी गांधीनगर स्थित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
बाल्टीमोर। सूअर का जेनेटिकली मॉडिफाइड दिल प्रत्यारोपित करने वाले अमेरिकी व्यक्ति डेविड बेनेड का मंगलवार को यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैंड मेडिकल सेंटर में 57 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। हालांकि डॉक्टरों ने उनकी मौत की असल वजह नहीं बताई है।
नई दिल्ली। भारत की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बुधवार को घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।
इटावा के सैफई थाना क्षेत्र में बुधवार को कार व मिनी ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में उपचार दिया जा रहा है।