नई दिल्ली। सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड से जुड़े 23 हजार करोड़ रुपए के सबसे बड़े बैंक घोटाले की जांच में तेजी करते हुए कंपनी के पूर्व चेयरमैन व सीएमडी ऋषि कमलेश अग्रवाल समेत आठ अन्य लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।
नई दिल्ली कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने कांग्रेस से अपना 46 साल पुराना नाता तोड़ लिया है।
रांची। बहुचर्चित चारा घोटाले के पांचवें मामले में भी रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।
सोनीपत। कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को हुई हिंसा और लाल किले पर धार्मिक ध्वज फहराने के आरोपित पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई।
गुरुग्राम। दिल्ली रेवाड़ी रेल मार्ग पर गुरुग्राम और बसी रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार को गुजरती ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में 4 किशोर ट्रेन की चपेट में आ गए जिसके चलते चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
नई दिल्ली। भारत अगले साल जी20 शिखर बैठक की मेजबानी करेगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है।
लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को 128 दिनों बाद मंगलवार को रिहा कर दिया गया।
यमुनानगर। हरियाणा में दो पिटबुल कुत्तों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को बुरी तरह नोच कर मार डाला।
कोलकाता। बंगाल की प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी का मंगलवार की शाम को 90 साल की उम्र में निधन हो गया। हाल ही में संध्या मुखर्जी ने पदम श्री पुरस्कार स्वीकारने से इंकार कर दिया था।
मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब 14 अप्रैल की बधाई 11 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर रिलीज होगी।
Anil Kumar
Editor