लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
कोलकाता।बंगाल की बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके के बोगटूई गांव में टीएमसी नेता की हत्या के बाद 10 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने बंगाल सरकार को जांच के दौरान सीबीआई को पूरा सहयोग करने को भी कहा है।
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर दिओ को चीफ विजिलेंस निदेशक बनाया है। गुरप्रीत इस पद पर तैनात होने वाली राज्य की पहली महिला अधिकारी है।
बेंगलुरु हिजाब मामले पर फैसला देने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट के न्यायाधीशों को धमकी देने के दूसरे आरोपी जमाल मोहम्मद उस्मानी को बेंगलुरु पुलिस शुक्रवार को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर कर्नाटक ले आई हैं।
मुंबई। दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान के माता-पिता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक पुत्र नीतीश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मुंबई। निर्देशक करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के तले मलयालम फिल्म हृदयम का रीमेक बनाने की घोषणा की हैं।
नई दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में होली के दिन 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपियों ने किशोरी के पिता की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने किशोरी के पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं
Anil Kumar
Editor