नई दिल्ली । यूक्रेन पर हमला कर अमेरिका और पश्चिमी देशों के निशाने पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गुरुवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से सभी तरह की हिंसा पर तत्काल रोक लगाने और कूटनीतिक वार्ता से मौजूदा समस्या का समाधान निकालने की अपील की।
मुंबई। अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा महाराष्ट्र की अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए गुरुवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत विभिन्न मंत्रियों ने धरना प्रदर्शन किया।
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को बड़गांव और बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी और उनका एक हैंडलर को गिरफ्तार किया है । जिनके पास से दो पिस्तौल दो मैगजीन और 12 कारतूस भी मिले हैं।
खगड़िया। बिहार के खगड़िया में झुग्गी में चार बम फटने से अफरा-तफरी मच गई। इस बम विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए। वहीं जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज पर रोक लगाने से गुरुवार को इनकार कर दिया । कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को हरी झंडी देते हुए रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।
रामेश्वरम। श्रीलंका की नौसेना ने देश की समुद्री सीमा में मछली पकड़ने के आरोप में 22 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार । श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद और स्वामी अमृतानंद महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर आमरण अनशन करेंगे।
झारखंड के जामताड़ा धनबाद सीमा पर बराकर नदी में गुरुवार की शाम पर बिंदिया पुल के समीप एक नौका डूबने से 25 लोग पानी में डूब गए जिसके बाद ग्रामीणों ने डूब रहे चार लोग को नदी से निकाल लिया, वही तीन शव बरामद हुए हैं जबकि अन्य लोग लापता है।
सोनीपत। राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों को एके 47 सहित अन्य विदेशी हथियार उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर रहें 74 वर्षीय राडनी मार्श को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद क्वींसलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
नई दिल्ली। 10 टीमों की इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का आगाज 26 मार्च से होगा और 29 मई को इसका समापन होगा।
Anil Kumar
Editor