रूद्रपुर। श्री अनंत प्रेमाश्रम नंगली धाम आदर्श कालोनी में चल रही श्री राम कथा के सातवें दिन समाजसेवी संजय ठुकराल ने सपरिवार यजमान के रूप में पहुंचकर कथा व्यास आचार्य नीरजा शरणार्थी एवं पूज्यनीय निष्ठानंद जी महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया और आर्शीवाद लिया। तत्पश्चात कथा व्यास ने संजय ठुकराल को शॉल ओढ़ाकर उन्हें आर्शीवाद दिया। सातवें दिन कथा में कथा व्यास आचार्य नीरजा शरणार्थी जी ने सीता हरण की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर बॉबी टुटेजा, सोमनाथ छाबड़ा, चेतन खनिजो, राजू हुडिया, जसपाल अरोरा,खराती लाल गगनेजा, सुभाष गगनेजा, रमेश ग्रोवर, राकेश कालड़ा, आशीष हुड़िया, राजेंद्र हुड़िया, रमेश हुडिया,अशोक कालड़ा, रजत कालड़ा, दर्शना ठुकराल, वंशिका कालड़ा, सुमन टुटेजा, ऋतु टुटेजा, आंचल ठुकराल, जय ठुकराल, कबीर ठुकराल, सतपाल गाबा, सुदर्शन खुराना,गुलशन बजाज, दिव्यांश, रिम्पी हुड़िया, सीमा हुड़िया, सीमा रहेजा, मानसी बत्रा, प्रिया, रिचा गगनेजा, चारु, कीर्ति खनिजो, सपना बत्रा आदि मौजूद रहे।