उत्तराखंड: अतिक्रमण को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान! देखिए क्या कह गए मुख्यमंत्री?

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में अतिक्रमण को लेकर जहां हाई कोर्ट सख्त है। वहीं उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से मीडिया ने जब अतिक्रमण मुद्दे पर बात की तो उन्होंने कहा कि ये अतिक्रमण बहुत गंभीर विषय है और इस पर कुछ लोगों ने भ्रम फैलाने की भी कोशिश की है। हमने बार-बार यह बात कही है कि जो लोग लम्बे समय से काबिज हैं, पुरानी जो बसावटें हैं, या गोट है, खत्ते हैं, वन भूमि पर लम्बे समय से काबिज हैं, उनको हमने कहा है कि उनका नियमितिकरण करने के लिए, उनका पक्का करने के लिए हमने कैबिनेट की एक सब कमेटी बनाई है। लेकिन जिनके कारणों से ये सब डेमोग्राफिक चेंज हुआ है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति ख़राब हुई है एयर जिन्होंने सरकारी भूमि पर प्रतीक स्थल के नाम पर जमीनों को कब्जाने का जो एक खेल शुरू किया हुआ है, वो नही चलेगा। और उसके लिए हमने पहले भी कहा है कि जो लोग इस प्रकार की चीजों को जिन्होंने किया है, वो स्वतः ही उसको समाप्त कर लें, अन्यथा प्रशासन जो है विधिक रूप से उन पर कार्यवाही जो चल रही है वो चलती रहेगी।