प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लेने का शुक्रवार को आग्रह किया। पीएम मोदी ने पहले ट्विटर के नाम से जाने जाने वाले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। प्रत्येक भारतीय का तिरंगे के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को गति देने के लिए कड़ी मेहनत करने के वास्ते प्रेरित करता है। मैं आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने का आग्रह करता हूं। तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें ‘हरघरतिरंगा डॉट कॉम’ पर अपलोड करें। ‘इससे पहले दिन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। यह रैली प्रगति मैदान से शुरू हुई और इंडिया गेट सर्कल से गुजरने के बाद मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर समाप्त हुई। बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर पिछले साल इस अभियान का शुभारंभ किया गया था। पिछले वर्ष भी पीएम मोदी ने लोगों से अपने घरों में तिरंगा लहराने की अपील की थी। लोगों ने सरकार के इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बताया गया कि पिछले साल 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया। इसी तरह छह करोड़ लोगों ने भारत सरकार के वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की। वहीं डाकघरों से राष्ट्रीय ध्वज खरीदने की योजना भी सफल रही। इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।