नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दुनिया कोरोना के नए वैरिएंट का सामना कर रही है। केसेस तेजी से बढ़ रहे हैं। 150 करोड़ वैक्सीन डोज का सुरक्षा कवच हमारे लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। आज भारत में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। सिर्फ 5 दिन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। ये उपलब्धि भारत की है। इसके लिए देश के वैज्ञानिकों, वैक्सीन बनाने वाले, हेल्थ सेक्टर के साथियों का धन्यवाद करता हूं। सबके प्रयासों से ही देश ने उस संकल्प को शिखर तक पहुंचाया है, जिसकी शुरुआत हमने शून्य से की थी।
100 साल की सबसे बड़ी महामारी से मुकाबले में सबका प्रयास की भावना ही देश को मजबूती दे रही है। कोविड से लड़ने के लिए बेसिक और क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से लेकर दुनिया के सबसे तेज मुफ्त टीकाकरण अभियान तक ये ताकत हर तरफ दिख रही है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं।