पहाड़ों की रानी मसूरी कोहरे की आगोश में, मौसम हुआ सुहावना, देखिये वीडियो

Spread the love

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया है। वहीं मसूरी में मौजूद पर्यटक मसूरी के मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। कोहरी के कारण विजबिल्टी बहुत कम हो गई है जिससे लोगों को वहानों से आवगमन में भारी दिक्क्तें हो रही है। कोहरे और हल्की बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मानसून दो दिनों में उत्तराखंड पहुँचने की संभावना है और बारिश के अलर्ट को लेकर प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों और आपदा प्रंबधन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिये गए है।