अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर थीं। वहां एक पत्रकार ने खुद को हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ का बताकर स्मृति ईरानी से सवाल पूछे। स्मृति ईरानी ने पत्रकार से कहा कि वो उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों का अपमान न करें। इसके बाद स्मृति ईरानी ने पत्रकार से ये भी कहा कि अगर वो इस तरह उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों का अपमान करेंगे, तो मजबूर होकर दैनिक भास्कर के मालिकों से बात करनी होगी। पत्रकार ने क्या सवाल पूछा, ये तो वीडियो में नहीं दिख रहा, लेकिन स्मृति ईरानी के बयान का वीडियो जमकर वायरल किया गया। कांग्रेस ने भी स्मृति ईरानी के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर निशाना साधने में चूक नहीं की।
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्मृति ईरानी के वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि वो पत्रकार को धमकी दे रही हैं। कांग्रेस ने लिखा कि शायद पत्रकार ने पूछ लिया होगा कि 13 रुपए में चीनी कब मिलेगी और गैस सिलेंडर के दाम कब कम होंगे। या फिर बेटियों से हुए अत्याचार पर चुप क्यों हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जवाब देते नहीं बना, तो स्मृति ईरानी धमका रही हैं। कांग्रेस ने जो कुछ भी लिखा, उससे ये भी साफ है कि पार्टी ने स्मृति ईरानी पर निशाना तो साध दिया, लेकिन उसे ये तक पता नहीं था कि आखिर पत्रकार ने सवाल क्या पूछा था।
स्मृति ईरानी जी पत्रकार को धमका रही हैं। मालिक को फोन करके नौकरी खाने का विचार है।
लगता है पत्रकार ने पूछ लिया होगा- 13 रुपए में चीनी कब मिलेगी?
या गैस सिलेंडर के दाम कम कब होंगे?
या बेटियों के साथ हुए अत्याचार पर चुप क्यों हैं?
जवाब देते न बना तो धमकी पर उतर आईं।
स्मृति… pic.twitter.com/YsgijkJl4v
— Congress (@INCIndia) June 9, 2023
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और कांग्रेस के ट्वीट के बाद दैनिक भास्कर के मैनेजमेंट को आगे आना पड़ा। अखबार ने कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट किया और बताया कि जिस पत्रकार ने स्मृति ईरानी से सवाल पूछा, वो दैनिक भास्कर का है ही नहीं। अखबार ने बताया कि स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में उसका कोई रिपोर्टर नहीं है। वहां के स्ट्रिंगर्स के जरिए खबरें दैनिक भास्कर को मिलती हैं। दैनिक भास्कर ने ये भी बताया कि संबंधित पत्रकार उसका स्ट्रिंगर भी नहीं है। यानी पत्रकार ने जो झूठ बोला, उसकी पोल अखबार ने खुद खोल दी।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और एक पत्रकार के बीच बहस का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें विपिन यादव नाम को जो पत्रकार खुद का दैनिक भास्कर (डीबी कॉर्प) का रिपोर्टर बता रहा है, वह गलत है। अमेठी लोकसभा के इस क्षेत्र में दैनिक भास्कर का कोई स्थायी पत्रकार कार्यरत नहीं… https://t.co/Aas2240oUr
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) June 9, 2023
अब सवाल ये उठता है कि पत्रकार ने खुद को दैनिक भास्कर का क्यों बताया? ये भी जानना जरूरी है कि आखिर उसके सवाल को हटाकर सिर्फ स्मृति ईरानी के बयान का वीडियो ही वायरल क्यों किया गया? स्मृति ईरानी को मीडिया से बात करने में काफी जहीन माना जाता है। आखिर वो ये कहने पर मजबूर क्यों हुईं कि पत्रकार उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी की जनता का अपमान कर रहा है? इन सवालों का जवाब देने वाला फिलहाल कोई नहीं है, लेकिन पत्रकार के इस झूठ का खुलासा हो गया कि वो दैनिक भास्कर से जुड़ा है।