कंगारू के विरुद्ध आखिरी 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कोई बदलाव नहीं!

Spread the love

नई दिल्ली। नागपुर के बाद टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दे दी। भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारू खिलाड़ी पूरी तरह से सरेंडर करते हुए दिखाई दिए। इसी के साथ सीरीज में अब भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं टीम अब अगले मैच में कंगारू को हराकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च को मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। इसी बीच कंगारू टीम के विरुद्ध बाकी दो बचे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आखिरी दो मैचों के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल के फ्लॉप साबित होने के बाद उनके स्थान पर किसी अन्य मौका दिया जा सकता है। लेकिन टीम मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं किया।