भारत वर्ष 2023 में मुंबई में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 140वें सत्र की मेजबानी करेगा। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवशाली पल हैं क्योंकि इससे पहले भारत ने 1983 में नई दिल्ली में आयोजित सत्र में आईओसी सीजन की मेजबानी की थी। भारत ने बीजिंग में 139वें आईओसी सत्र के दौरान 75 वोट के साथ ये अधिकार अपने नाम किया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की यह बैठक मई- जून में मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में होगी। 2023 में होने वाली इस वार्षिक बैठक की मेजबानी को लेकर हुए मतदान में भारत को वैध 76 मतों में से 75 वोट मिले।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की 139वीं बैठक में भारत की ओर से 2008 में देश के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, आईओसी सदस्य नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए।

आईओसी के कितने सदस्य कर सकते है मतदान
आईओसी में कुल 101 सदस्य हैं, जिनके पास मतदान का अधिकार है। इसके अलावा 45 माननीय और एक सम्मानित सदस्य हैं, जिनके पास मतदान का अधिकार नहीं है।
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जताई खुशी
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का सत्र अगले साल भारत में हो रहा है, जो ऐतिहासिक क्षण है. हाल के वर्षों में भारत में खेल ने काफी प्रगति की है. इस ऐतिहासिक अवसर के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’
